नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखा एक लेटर, बिहार में हिल गया पूरा प्रशासन; अधिकारियों के कान खड़े

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या से जनकपुर तक बनने वाले रामजानकी पथ के निर्माण में तेजी लाने का अनुरोध किया है। इस पहल के बाद अब प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सीवान और सारण जिलों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पत्र लिखा था कि अयोध्या से जनकपुर के बीच बन रहे रामजानकी पथ के निर्माण में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने यह अनुरोध किया था कि इस बारे में संबंधित मंत्रालय को पत्र लिखें।

इस अनुरोध के पीछे कारण यह है कि अयोध्या से सीतामढ़ी तक फोरलेन की संपर्कता उपलब्ध होने से लोग भगवान श्री राम के दर्शन के बाद सीतामढ़ी के पुनौराधाम आकर मां सीता का भी दर्शन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री की इस सीधी पहल पर अब थोड़ी हलचल आरंभ हुई है।

इस तरह अब नई तारीख पर होना है काम

सिवान जिले से भी होकर गुजर रहा राम जानकी पथ। यहां रामजानकी पथ के लिए अतिरिक्त रकबा में जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। यहां जमीन अधिग्रहण के लिए कागजी प्रक्रिया भी अभी पूरी तरह से पूरी नहीं हो सकी है। इस बारे में संबंधित जिले के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि इस काम को अगले महीने यानी अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाए।

इसी तरह सारण जिले का भी हिस्सा रामजानकी पथ के एलायनमेंट में है। यहां स्थिति यह है कि जमीन अधिग्रहण के मद में मुआवजे का भुगतान नहीं हो रहा। इस वजह से निर्माण एजेंसी को काम आरंभ किए जाने में परेशानी है। यहां भी जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया गया है कि अक्टूबर महीने तक जमीन अधिग्रहण मद में मुआवजे का भुगतान कर दिया जाए।

बिहार में इन जिलों से होकर गुजर रहा रामजानकी पथ

बिहार में सीवान और सारण के अतिरिक्त पूर्वी चंपारण, शिवहर व सीतामढ़ी से गुजर रहा रामजानकी पथ। उच्च स्तर पर इन जिलों से यह रिपोर्ट मांगी गयी है कि उनके जिले में रामजानकी पथ के एलायनमेंट के हिसाब से जमीन अधिग्रहण की क्या स्थिति है? रामजानकी पथ को लेकर विशेष रूप से उच्च स्तर पर एक बैठक भी होनी है। जमीन उपलब्धता के बाद भी अगर निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो रहा तो इस बारे में उच्च स्तर पर मानीटरिंग की भी व्यवस्था की जा रही।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1