CM Nitish Kumar

नीतीश कुमार का बड़ा एलान, बिहार के कलाकारों को मिलेगी इतने रुपये मासिक पेंशन

बिहार के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी झोली खोल दी है. सीएम नीतीश ने कुछ दिन पहले विधवा, दिव्यांग और वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाई थी. अब उन्होंने राज्य के वरिष्ठ और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को पेशन देने का फैसला लिया है. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी शेयर किया है.


सीएम नीतीश ने पोस्ट में लिखा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य के वरिष्ठ और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान किए जाने हेतु मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को कैबिनेट से मंजूरी प्रदान कर राशि स्वीकृत कर दी गई है. राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत संरक्षित रखने में निरंतर योगदान देने वाले वरिष्ठ एवं आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकारों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी. इससे कलाकारों का उत्साहवर्द्धन होगा और उनका मान-सम्मान बढ़ेगा. हम लोग राज्य की कला और संस्कृति को जीवंत रखने वाले कलाकारों के सम्मान एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं.


आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई योजनाओं पर मुहर लगी है. उनमें कलाकारों के लिए पेंशन योजना के साथ ही गुरु-शिष्य परंपरा योजना और पुनौराधाम के विकास के लिए बजट देने सहित कई बड़े फैसले लिए गए.

नीतीश कुमार ने कलाकारों के लिए जो पेंशन योजना शुरू की है उसके तहत 2025-26 में 1 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. कला और संस्कृति के विकास के लिए मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना भई शुरू होगी. इस योजना के जरिए राज्य की विलुप्त हो रही कलाओं को संरक्षित किया जाएगा. इसके लिए भी कैबिनेट से 1 करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1