PNB घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी की है। यह जानकारी खुद अधिकारियों ने दी है। वहीं इसके बारे में अधिकारी का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बेल्जियम की नागरिकता रखने वाले 40 वर्षीय नेहाल मोदी के खिलाफ ग्लोबल अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय(ED) कर रही है। आरसीएन के मुताबिक, नेहाल दीपक मोदी का जन्म बेल्जियम के एंटवर्प में हुआ और वह तीन भाषाएं अंग्रेजी, गुजराती तथा हिंदी जानता है।
ईडी ने इस मामले में दायर किए गए आरोपपत्र में नेहाल को नामजद किया है और उस पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप है। नीरव मोदी और उनके अंकल मेहुल चोकसी पर भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी के मुख्य षड्यंत्रकारी होने का आरोप है। यह बैंक जालसाजी का मामला पिछले साल सामने आया था। आरोप है कि इस घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 14,000 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी।
रेड कॉर्नर नोटिस में इंटरपोल इसे किसी सदस्य देश के कहने पर जारी करता है। इसका मकसद सिर्फ सभी सदस्य देशों को यह सूचना देना होता है कि किसी खास शख्स के खिलाफ उसके देश में अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया जा चुका है। रेड कॉर्नर नोटिस इंटरनेशनल अरेस्ट वॉरंट नहीं होता क्योंकि अरेस्ट वॉरंट जारी करने का हक सिर्फ संबंधित देश को ही है। लेकिन इसे इंटरनेशनल यानी ग्लोबल अरेस्ट वॉरंट की तरह ही लिया जाता है।