Nikki Murder Case

Nikki Murder Case : निक्की भाटी केस में आया नया मोड़, सिलेंडर फटने से लगी आग! अस्पताल ले गए थे ससुराल के लोग

उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी के मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निक्की की मौत सिलेंडर ब्लास्ट से हुई है. यह दावा विपिन के चचेरे भाई ने किया है. विपिन के चचेरे भाई ने कहा कि आग लगने के तत्काल बाद निक्की के ससुराल के लोग उन्हें फोर्टिस ले गए.

दावा किया गया कि निक्की को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निक्की जलने के बाद फोर्टिस अस्पताल लाई गई थी. इसके बाद अस्पताल को बताया – सिलेंडर फटने से लगी आग थी. अस्पताल ने पुलिस को भेजे गए मेमो का भी जिक्र किया. मेमो में भी सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने का जिक्र है. दावा है कि कासना पुलिस को सबसे पहले मेमो के जरिए सूचना मिली. सिलेंडर ब्लास्ट में आग से जलने की सूचना मिली थी. पुलिस अब अस्पताल के डॉक्टर के भी बयान दर्ज करेगी.

भर्ती होने के दिन के सभी सीसीटीवी फुटेज जांचे जाएंगे. दावा है कि भर्ती करते समय निक्की के परिवार ने बातें छुपाई. हत्या या हत्या की कोशिश के बारे में बात छुपाई थी .

रिपोर्ट के अनुसार घटना के वक्त सीसीटीवी में दिख रहा है कि निक्की का पति विपिन भाटी और उसका बेटा बाहर थे. अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया कि सीसीटीवी फुटेज में विपिन घटना के समय अपने ग्रेटर नोएडा स्थित आवास के बाहर एक किराने की दुकान पर दिखाई दे रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस पूरे घटनाक्रम को फिर से जांचने में जुट गई है.
बता दें निक्की के साथ यह दर्दनाक घटना 21 अगस्त 2025 की शाम को हुई थी. निक्की की बहन कंचन की शादी विपिन के बड़े भाई रोहित से हुई थी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1