NEET Result 2024 Controversy: नीट यूजी में गड़बड़ियों के आरोपों का सिलिसिला थमते नहीं दिख रहा है. एक के बाद एक परीक्षार्थी सोशल मीडिया पर आकर आरोप लगा रहे हैं. किसी का अरोप ओएमआर शीट फाड़ दिए जाने का है. तो किसी के मार्क्स मिसमैच हैं. आइए जानते हैं ऐसे पांच आरोपों के बारे में, जिनसे निपटना एनटीए के लिए आसान नहीं दिख रहा है.
NEET Result 2024 Controversy: नीट यूजी 2024 में अनियमितता और ग्रेस मार्क्स देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं. लेकिन अभी भी नीट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार ऐसे परीक्षार्थी सोशल मीडिया पर अपनी समस्याएं बता रहे हैं. इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा में गड़बड़ी के मामलों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही परीक्षा में शामिल करीब 23 लाख परीक्षार्थियों को भी परेशान कर दिया है.
नीट यूजी में ग्रेस मार्क्स दिए जाने के विवाद के समाधान के लिए फिलहाल शिक्षा मंत्रालय और एनटीए ने एक 4 सदस्यीय पैनल का गठन भी किया है. यह पैनल ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1500 परीक्षार्थियों के मार्क्स की समीक्षा करेगा और साथ में उनके परीक्षा केंद्रों पर भी दौरा करेगा. आइए जानते हैं नीट परीक्षा में गड़बड़ी के मामलों के बारे में, जिनके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा जा रहा है.
12वीं में फेल और नीट यूजी टॉपर

एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स (द्विटर) पर पटेल अंजली हीरजी भाई नाम की एक स्टूडेंट ने अपनी नीट यूजी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट शेयर की है. इसके मुताबिक यह स्टूडेंट 12वीं में फेल है. लेकिन नीट यूजी में 720 में से 705 अंक मिले हैं. वायरल हो रही मार्कशीट के अनुसार अंजली को 12वीं में फिजिक्स के थ्योरी के पेपर में 100 में से 21 और प्रैक्टिकल में 50 में से 36 अंक मिले हैं. जबकि केमिस्ट्री के थ्योरी में 100 में से 21 और प्रैक्टिकल में 50 में से 33 अंक मिले हैं. वहीं, नीट यूजी के पेपर में केमिस्ट्री के पेपर में 99.861 पर्सेटाइल और फिजिक्स में 99.8903 पर्सेटाइल अंक मिले हैं.