Maharashtra Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे कई यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आए, 11 की मौत

Pushpak Express Accident महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा हो गया। यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई जिसके बाद चलती ट्रेन से ही यात्री नीचे कूदने लगे। इस घटना में कई लोगों के मौत की खबर है। हादसा जलगांव के परांडा स्टेशन के पास हुआ। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पटरी पर ही दूसरी ट्रेन आ रही थी। लोग उसकी चपेट में आ गए।

महाराष्ट्र के जलगांव में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इतना डर गए कि वह चलती ट्रेन से ही कूदने लगे।

बगल की पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। ट्रेन से कूदे लोगों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि करीब 30 से 40 लोग अफवाह के बाद ट्रेन से नीचे कूद गए। मंत्री गिरीश महाजन घटनास्थल पर कुछ ही समय में पहुंचेंगे।

जलगांव के पास हुआ हादसा

यह हादसा जलगांव की पाचोरा तहसील के परधाडे गाव के पास हुआ। घटना में 11 लोगों के हताहत होने की जानकारी मिली है। बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई सीएसटी की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताया है।

ट्रेन को पाचोरा रेलवे स्टेशन पर खड़ा कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए बताया जा रहा है कि ट्रेन की B4 बोगी में स्पार्किंग होने लगी, जिसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई।

स्पार्किंग के बाद फैली अफवाह

वरिष्ठ रेल अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि ‘पुष्पक एक्सप्रेस के एक डिब्बे के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ (जैमिंग) के कारण चिंगारी उठी, जिससे कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ पटरी से नीचे कूद गये। उसी समय बगल के ट्रैक से दूसरी ट्रेन गुजर रही थी।’

महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब राव पाटिल ने कहा कि घटना स्थल पर सीनियर अधिकारी पहुंच रहे हैं, जिसके बाद ज्यादा जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। गुलाब राव पाटिल जलगांव के गार्जियन मिनिस्टर भी हैं।

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने कहा कि ‘हादसे के बाद एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। डीआरएम और रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘रेस्क्यू वैन और अतिरिक्त एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच रही हैं। अभी तक 8 लोगों की मौत की खबर है, लेकिन ये आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1