MS Dhoni की वापसी का ऐलान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी जुलाई 2019 के बाद से एक भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेले हैं। एमएस धौनी कब वापसी करेंगे, ये कोई नहीं जानता था। हालांकि, अब एमएस धौनी की वापसी का ऐलान हो गया है और वे मार्च में मैदान पर वापसी करते नज़र आएंगे। जी हां, एमएस धौनी इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2020 के साथ क्रिकेट की दुनिया में वापस लौटेंगे।

दरअसल, शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने IPL 2020 के लीग मैचों का शेड्यूल जारी किया है। इसी शेड्यूल में सामने आया है कि आइपीएल के 13वें सीजन के उद्घाटन मैच में डिफेंडिंग आइपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इसी मैच में एमएस धौनी अपनी टीम सीएसके की कप्तानी करेंगे और पहली बार वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद क्रिकेट मैच खेलेंगे।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मुकाबला रविवार 29 मार्च को रात 8 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले धौनी किसी भी मैच में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में जाहिर है कि एमएस धौनी अपना पहला मैच 10 जुलाई 2019 के बाद 29 मार्च 2020 यानी साढ़े 8 महीने बाद मैदान पर उतरेंगे। हालांकि, भारतीय टीम में उनकी वापसी होगी या नहीं ये उनकी IPL की परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा। भारतीय टीम को IPL के बाद दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं।

IPL 2020 के समापन के ठीक बाद भारतीय टीम को एशिया कप 2020 में भाग लेना है जो T20 फॉर्मेट में दुबई में खेला सकता है। वहीं, एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ICC T20 वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए रवाना होगी। ऐसे में IPL की फॉर्म T20 के अगले दो टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के काम आएगी। अगर, महेंद्र सिंह धौनी भी अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं और बाकी विकेटकीपर बल्लेबाज खराब प्रदर्शन करते हैं तो धौनी को नीली जर्सी में भी देखा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1