निर्देशक Ali Abbas Zafar अनिल कपूर और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म Mr.India 2 को एक बार फिर बड़े परदे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अली की Mr.India 2अनिल कपूर की ‘Mr.India 2 का सीक्वेल होगी या रीमेक इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अली ने इस फिल्म को बड़ी ज़िम्मेदारी करार दिया है।
Ali Abbas Zafar ने ट्विटर पर फिल्म का एलान करते हुए लिखा, “ज़ी स्टूडियोज़ के साथ Mr.India में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। एक आइकॉनिक कैरेक्टर, जो हर किसी को पसंद हो उसे आगे ले जाना बड़ी ज़िम्मेदारी है। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं, कोई भी एक्टर फिल्म के लिए अभी फाइनल नहीं किया गया है। जब स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार कर लेंगे तो कास्टिंग की शुरुआत करेंगे।”
फिल्म के मुख्य कास्ट को लेकर अलग अलग तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें अनिल कपूर वाला किरदार रणवीर सिंह निभाते दिखेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इस सुपरहीरो फिल्म में कैटरीना कैफ नज़र आएंगी। Ali Abbas Zafar ने कास्ट को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगा दिया है।
अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर Mr.India साल 1987 में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था। फिल्म को अनिल के भाई बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। खास बात ये है कि फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी को मोगैम्बो के रोल के लिए आज भी याद किया जाता है।