Motorola दे रहा है इन Smartphones पर 5 हजार तक की छूट

इसी महीने के आखिरी में Flipkart Big Billion Day Sale की शुरुआत होने जा रही है और हर साल की तरह इस साल भी बहुत से स्मार्टफोन्स डील्स और डिस्काउंट सामने आएगे। इस sale में प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल सकती है । 20,000 रूपये में मिलने वाले Mid Range smartphones पर भी भारी भरकम डिस्काउंट की पूरी उम्मीदें है । Popular Brand जैसे Xiaomi, Realme, और Vivo ने अपने कुछ ऑफर्स का एलान पहले ही कर दिया है और अब Motorola ने भी अपने Phones पर मिलने वाले कुछ ऑफर्स की जानकारी ग्राहकों को दे दी है ।

Motorola ने 2019 में अपनी Motorola One सीरीज के एंड्राइड 1 smartphones के साथ एंट्री ली थी । motorola कंपनी ने भारतीय बाजार में One Action और One Vision को लॉन्च किया है । One Vision 48MP कैमरे के साथ एक प्रीमियम स्मार्टफोन हैऔर One Action, GoPro की तरह एक्शन कैमरे वाला मध्यम रेंज वाला smartphone है ।

भारत में Motorola One Vision को कुछ माह पहले 19,999 रुपये में लॉन्च किया था. अब Flipkart Big Billion Day Sale के तहत इस स्मार्टफोन पर ग्राहक 5,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकेगे । मतलब इस डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट सेल के तहत इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में आप अपने घर मंगवा सकेगे ।

अगर आपको वीडियोग्राफी करने में रूचि है तो Motorola One Action पर भी आपको डील्स का फायदा मिल सकेगा । बीते महीने इस स्मार्टफोन को Motorola ने 13,999 रुपये में लॉन्च किया था और sale के तहत ग्राहक इसे 11,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस स्मार्टफोन में Exynos 9609 प्रोसेसर के साथ स्टॉक एंड्रॉयड के features ग्राहकों को मिलेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1