Special Trains: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. उपमुख्यमंत्री ने ‘X’ अकाउंट पर बताया कि इस वर्ष कुल 12,739 विशेष ट्रेनें चलेंगी, जबकि 2024 में यह संख्या 7,500 से अधिक थी.
ट्रेनों की अधिसूचना जारी हो चुकी है
सम्राट चौधरी ने बताया कि इनमें से 8,591 ट्रेनों की अधिसूचना जारी हो चुकी है. सम्राट चौधरी ने इस निर्णय को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि यह त्योहारों के दौरान अपने घर लौटने के इच्छुक बिहार के लाखों लोगों की सुविधा के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
छठ और दीपावली के अवसर पर प्रवासी बिहार वासियों की आवागमन की सुविधा के लिए मोदी सरकार तत्परता से काम कर रही है। इस संबंध में रेलवे ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया है। 2024 में स्वीकृत 7,500 ट्रेनों की जगह…
21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो कुल 2,024 फेरे लगाएंगी. उपमुख्यमंत्री ने बिहार के प्रति इस विशेष स्नेह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व की भी सराहना की.
बता दें कि त्योहारों का मौसम आते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. हर साल छठ पूजा, दिवाली और दुर्गा पूजा जैसे मौकों पर झारखंड, बंगाल और दक्षिण भारत से आने वाले लोगों के लिए टिकट मिलनी काफी मुश्किल हो जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए ये बड़ा ऐलान किया है.
जिन रूटों में ये स्पेशल ट्रेनें चलाईं जाएंगी उनमें साउथ सेंट्रल रेलवे सबसे आगे है. यह जोन 48 ट्रेनें चलाएगा, जो मिलकर 684 ट्रिप्स पूरी करेंगी. इनका सबसे ज्यादा फायदा हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा रूट के यात्रियों को मिलेगा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें चलाएगा, जो कुल 588 ट्रिप्स करेंगी. बता दें कि यह विशेष सुविधा यात्रियों को पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी.
इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें
पूर्व रेलवे (ईआर): कोलकाता, सियालदह और हावड़ा मार्गों पर 24 ट्रेनें, 198 फेरे
पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर): मुंबई, सूरत और वडोदरा से 24 ट्रेनें
पूर्व तटीय रेलवे (भुवनेश्वर, पुरी, संबलपुर)
दक्षिण पूर्व रेलवे (रांची, टाटानगर)
उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज, कानपुर)