MASSIVE FIRE IN SCRAP GODOWN OF MURADABAD

मुरादाबाद में आग से तबाही: स्क्रैप गोदाम खाक, जलने से 3 बच्चों समेत 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके के असालतपुरा में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक तीन मंजिला मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और आग घर के दूसरी मंजिल तक पहुंच गई. दरअसल, दूसरी मंजिल पर परिवार रह रहा था जो आग में फंस गया.

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस के आला अधिकारियों ने रेस्क्यू कर परिवार के 7 लोगों को दूसरी मंजिल से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दो बच्चों सहित कुल 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है घर के नीचे पुराने टायर के स्क्रैप का गोदाम था. मकान में 12 लोग मौजूद थे, जिसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक तीन मंजिली इमारत बुरी तरह से जल गई.

आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, आग इतनी तेजी से फैली की पूरी इमारत को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के वक्त एक परिवार के 5 लोग फंस गए. उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मकान के नीचे टायर का गोदाम है. इसी में पहले आग लगी है. देखते ही देखते आग ने पूरे मकाने को चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम अभी आग बुझाने का काम कर रही है.

मकान में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. मौके पर डीएम, एसएसपी समेत पुलिस फोर्स पहुंच गई है. मृतकों में 7 साल की नाफिया, 3 साल का इबाद, 12 साल की उमेमा, 35 साल की शमा परवीन, 65 साल की कमर आरा हैं.

सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मुरादाबाद में हुए एक हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1