बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) की विधायकी रद्द होने के बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई है. यहां से आरजेडी (RJD) के टिकट पर अनंत सिंह विधायक थे. एके-47 (AK-47) समेत अन्य हथियार बरामद होने के बाद उन्हें 10 साल की सजा हो चुकी है. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि वीआईपी मोकामा क्षेत्र से होने वाले उप चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी.
मुकेश सहनी पटना के 6 स्ट्रैंड रोड आवास पर मोकामा विधानसभा उप चुनाव को लेकर पार्टी अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श कर रहे थे. बैठक में ही मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. मुकेश सहनी ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी ने मोकामा विधानसभा में चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि बैठक में उपचुनाव की तैयारियां, पार्टी की विचारधारा, नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है. मुकेश सहनी ने कहा कि बोचहा उपचुनाव में भी हमारी पार्टी को कम आंका जा रहा था, लेकिन हमारी पार्टी 18 प्रतिशत से ज्यादा मत लेकर लाई. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि चुनाव बाहुबली या कोई व्यक्ति नहीं जीतता बल्कि जनता जिसे समर्थन देती है, वह पार्टी विजयी होती है. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिन्द, अर्जुन सहनी, समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
दिलचस्प होगा मोकामा विधानसभा का उप चुनाव
अगर जातीय समीकरण की बात करें तो इस बार कहानी एक नया मोड़ ले सकती है, इस सीट पर पिछले २ दशक से भूमिहार जाती से आने वाले अनंत सिंह का राज रहा है। हालाँकि कानूनी दस्तावेज बताते हैं की यहाँ अपने बाहुबल पर ही अनंत सिंह का साम्राज्य फला फुला। ऐसे में उन्हे यहाँ टक्कर देने वाला भी उतना ही दमदार होना चाहिए।
कयासों का बाज़ार गर्म है, एक अपुष्ट खबर के मुताबिक बाढ़ से धाकड़ तरीके से अपनी किस्मत आजमा चुके कर्णवीर सिंह यादव अपने छोटे भाई रणवीर यादव को निर्दलीय के तौर पर मोकामा सीट पर उतार सकते हैं। बताते चलें कर्णवीर सिंह यादव जो की बाढ़ और निकटवर्ती इलाके में जाना माना चेहरा हैं। हालिया विधानपरिषद चुनावों में निर्दलीय होते हुए भी बहुत कम अंतर् से चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन इनकी ख्याति और धमक विधानपरिषद तक सुनी गयी।
उपचुनाव के मद्देनज़र सभी छोटे बड़े नेता समीकरण भिड़ाने में लग गए हैं। हमारी रिपोर्ट भी यही बताती है की मुकाबला कई कोण लेने वाला है, इस बार लड़ाई पक्ष और विपक्ष से कहीं आगे की होगी, बता दें कि अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम सिंह पहले ही कह चुकी हैं कि वह मोकामा (Mokama) से चुनाव लड़ेंगी. पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि चुनाव लड़ने को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से बात भी हो गई है. फिलहाल जो भी हो, लेकिन यह क्षेत्र अनंत सिंह का गढ़ है और ऐसे में माना जा रहा है कि उप चुनाव दिलचस्प होगा. लेकिन इतिहास बदला भी जा सकता है।