विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने कहा है कि मेक्सिको में Coronavirus का खतरा बढ़ सकता है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयियस ने कहा कि Mexicos की हालात चिंताजनक हो सकती है।
इस बीच मैक्सिकन सरकार ने कहा कि जनवरी में Coronavirus एक यह खतरनाक स्तर पर बढ़ सकता है। Mexicos में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद Mexicos एक ऐसा चौथा देश हैं, जहां Coronavirus संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या एक लाख से अधिक पहुंच गई है।