प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी बेटी की शादी में न्योता भेजने वाले वाराणसी के रिक्शाचालक मंगल केवट से खुद PM मोदी ने मुलाकात की है। 16 फरवरी को PM मोदी अपने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने रिक्शा चालक मंगल केवट से मुलाकात की। PM नरेंद्र मोदी ने रिक्शा चालक मंगल केवट से उसके और उसके परिवार का कुशल- मंगल पूछा और साथ ही स्वच्छ भारत अभियान में केवट के प्रयासों की सराहना भी की।
मंगल केवट प्रधानमंत्री द्वारा चुने गए सांसद आदर्श गांव में रिक्शा चलाते हैं। मंगल केवट की बेटी की शादी 12 फरवरी को थी। उन्होंने PM मोदी को शादी का निमंत्रण दिल्ली और एक उनके वाराणसी स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में भेजा। जिसके बाद PMO से जवाब भी आया था।
मंगल केवट ने बताया था कि मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि मोदी जी की ओर से कोई प्रतिक्रिया आएगी। मंगल केवट ने कहा था कि मोदी जी ने हमारे गांव को गोद लिया है। मैंने PM मोदी के साथ पूरे गांव को शादी में आने का निमत्रंण दिया था । मेरे साथ-साथ पूरे गांव के लोग PM मोदी के जवाब के आने के बाद बहुत खुश हैं। इसके अलावा मंगल केवट ने बताया कि वह गंगा नदी सफाई के लिए अपनी कमाई का एक हिस्सा खर्च करते हैं। उन्होंने बताया कि वह PM मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में भी उनका साथ दे रहे हैं।