One Nation One Ration Card

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पीएम मोदी के क्या है निर्देश, जानिए

37वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता करते हुए PM Narendra Modi ने 1.26 लाख करोड़ रुपये की कुल लागत वाली 8 परियोजनाओं और एक योजना की समीक्षा की और 14 राज्यों के साथ-साथ ‘One Nation One Ration Card’ योजना की भी समीक्षा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करते हुए बताया कि ओएनओआरसी योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम के तहत विकसित तकनीकी मंच की कई उपयोगिताओं का पता लगाने के लिए कहा, ताकि नागरिकों को व्यापक लाभ प्रदान किया जा सके। परियोजनाओं पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने उनके समय पर पूरा होने के महत्व पर जोर दिया। बैठक के दौरान पीएम ने ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना की भी समीक्षा की।

जानें क्‍या है प्रगति

प्रगति (PRAGATI) केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं को शामिल करते हुए प्रो एक्टिव गवर्नेंस और समय पर योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए आइसीटी आधारित मल्टी माडल प्लेटफॉर्म का संक्षिप्त नाम है। 8 परियोजनाओं में तीन-तीन रेल मंत्रालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से थीं और दो बिजली मंत्रालय से थीं। उनके अंतर्गत आने वाले राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, मणिपुर और दिल्ली हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने CORONA की तीसरी लहर की तैयारियों के मद्देनजर राज्य के अधिकारियों को ऑक्सीजन संयंत्रों के निर्माण और अस्पताल के बिस्तरों की उपलब्धता की निगरानी रखने का भी निर्देश दिया। पिछली 36 प्रगति बैठकों में कुल 13.78 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 292 परियोजनाओं की समीक्षा की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1