यूपी के मेरठ जिले से सरधना क्षेत्र में परिजनों ने अपनी ही जवान बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। शुरुआती जांच करने पर मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि सरधना इलाके के दबथुआ कस्बा निवासी जयविन्दर की 19 वर्षीय पुत्री टीना उर्फ तानिया ने शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे जब घर का दरवाजा खोला।
इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। जिसके बाद गंभीर हालत में टीना को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि टीना 12वीं क्लास में पढ़ती थी और पिछले साल वह फेल भी हो गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है