बिहार विधान सभा में हाथी की एंट्री, मायावती उतारेंगी इतने सीटों पर उम्मीदवार

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी ने घोषणा की है कि वह आगामी चुनाव में 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. मायावती के नेतृत्व में BSP चुनावी मैदान में अपना जोरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

Bihar Politics: पटना में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपनी ताकत का परिचय देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक बड़ी बैठक आयोजित की. इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आगामी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प लिया. मायावती की पार्टी BSP के राज्यसभा सांसद और केंद्रीय प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने इस बैठक में प्रमुख रूप से भाग लिया और पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा की.

BSP की बढ़ती ताकत और विधानसभा चुनाव की तैयारी

रामजी गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि BSP बिहार में तेजी से अपनी ताकत को मजबूत कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुटी हुई है. गौतम ने कहा, “हम किसी की आस्था का विरोध नहीं करते, लेकिन हम चाहते हैं कि शिक्षा को भी उतना ही महत्व मिले जितना अन्य क्षेत्रों को दिया जाता है. हमारी सरकार आने पर हम शिक्षा को प्राथमिकता देंगे.”

BSP सभी 243 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने बैठक में कहा कि BSP आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने दलितों के नाम पर राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके उत्थान की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. उन्होंने पार्टी के प्रति बढ़ते उत्साह का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार इस बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है, तभी कार्यक्रम को पहले रद्द करवा दिया गया था.

बसपा का सामाजिक न्याय और समानता का संकल्प

बैठक के दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संत रविदास के विचारों से प्रेरित होकर समाज में समानता, समरसता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि BSP समाज में व्याप्त असमानताओं को समाप्त कर, हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करेगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1