ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे का कहर भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसका असर ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है। तेजस एक्सप्रेस भी पहली बार इसका शिकार हो गई है। शनिवार को कानपुर से गाजियाबाद के बीच कोहरा गिरने के कारण तेजस एक्सप्रेस दो घंटे तक फंसी रही। साथ ही लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनें भी कोहरे में घंटों तक लेट हुई। वहीं गोमती एक्सप्रेस भी साढ़े चार घंटे की देरी से नई दिल्ली रवाना हो सकी। वहीं लखनऊ के यात्री ट्रेन कि स्थिति का पता लगाने के लिए काफी परेशान रहे, क्योंकि इन्टरनेट सेवा बंद होने के कारण यात्रियों को जानकारी नहीं प्राप्त हो पा रही थी। वहीं गोमती एक्सप्रेस भी साढ़े चार घंटे की देरी से नई दिल्ली रवाना हो सकी।
शनिवार को लखनऊ जंक्शन से तेजस एक्सप्रेस अपने समय पर रवाना हुई थी, लेकिन कानपुर पहुंचने तक 26 मिनट लेट हो गई। वहीं इटावा और अलीगढ़ के बीच कोहरा का प्रभाव तेजस एक्सप्रेस पर देखें को मिला। गाजियाबाद पहुंचने तक 2:11 घंटे लेट हो गई। जबकि नई दिल्ली ट्रेन 2:08 घंटे लेट पहुंची। लेट होने के कारण आइआरसीटीसी यात्रियों को नियमानुसार 200 रुपए वापस करेगा। हिसार से आने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस 10:30 घंटे की देरी से पहुंची, जबकि दिल्ली से आने वाली कैफियात एक्सप्रेस आठ घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 2:30 घंटे, कुशीनगर एक्सप्रेस 10 घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस 1:20 घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस 1:45 घंटे की देरी से आई।
