कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid-19 New Variant Omicron) दुनिया भर के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. ओमिक्रॉन (Omicron News) से इस समय सबसे गंभीर हालात यूरोप (Omicron in Europe) के बने हुए हैं. पूरी दुनिया में ओमिक्रॉन का सबसे ज्यादा असर यूरोप (Europe Omicron Crisis) में ही देखा जा रहा है. नए वेरिएंट के कारण यूरोपीय देश कोविड महामारी (Covid-19 Pandemic) का केंद्र बने हुए हैं. हालात इस कदर बदतर हो गए हैं कि कई देशों ने संक्रमण रोकने के लिए बूस्टर खुराक (Booster Dose) देना भी शुरू कर दिया है.
जर्मनी से भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी सामने आ रहे हैं. सरकार संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. इस बीच जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबैक ने कहा कि देश ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण बड़े पैमाने पर कोविड की 5वीं लहर का सामना कर रहा है.
जर्मनी के हालातों ने पूरी दुनिया के सामने एक बार फिर से कोविड के डरावने रूप को उजागर कर दिया है. कार्ल लॉटरबैक ने कहा कि जर्मनी एक ऐसी चुनौती का सामना कर रहा है जो उसने कभी नहीं देखी. तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन के मामले और रोजाना भारी संख्या में हो रही मौतों के कारण सरकार ने खेल स्टेडियम और सार्वजनिक समारोह पर रोक लगा दिया है.
जर्मनी, हंगरी, स्पेन और ग्रीस समेत कई यूरोपीय देशों ने ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए बच्चों को टीका देना भी शुरू कर दिया है. ओमिक्रॉन वायरस से बचने के लिए ऑस्ट्रिया ने एक बार फिर लॉकडाउन लगाया और अब कुछ क्षेत्रों में बच्चों को टीका देने का भी काम शुरू कर दिया है.
कोविड के नए वेरिएंट को लेकर यूरोपीय संघ के स्वास्थ्य निकाय ने पहले ही चेतावनी देते हुए कहा था कि ओमिक्रॉन यूरोपीय देशों के लिए एक घातक वेरिएंट साबित हो सकता है और इससे एक बार फिर से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. यूरोपीय संघ की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि एक बार फिर से सबको मास्क पहनना अनिवार्य है क्यों कि यूरोप में कोविड की एक नई लहर खड़ी हुई है.

