Miss Universe India Manika Vishwakarma: राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा ने जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम किया. 18 अगस्त 2025 को जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया. देशभर से आई 50 से अधिक प्रतिभागियों को पछाड़कर उन्होंने यह खिताब अपने नाम कर लिया.
अब मणिका थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जहां दुनिया के 130 देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी. उनकी इस जीत ने न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है.
जीवन और करियर की शुरुआत
मणिका विश्वकर्मा मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं और वर्तमान में दिल्ली में पढ़ाई और मॉडलिंग कर रही हैं. वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में स्नातक की पढ़ाई के लास्ट इयर में हैं.
बचपन से ही कला और क्लासिकल डांस में रुचि रखने वाली मणिका ने पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग में भी खुद को साबित किया. उन्होंने सबसे पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीता, जिसने उन्हें राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई और आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया.
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की जीत और प्रतिक्रियाएं
बॉलीवुड अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि “प्रतियोगिता बेहद कठिन थी, लेकिन मणिका ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया.” वहीं, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता रिया सिंघा ने भी मणिका को शुभकामनाएं दीं.
जीत के बाद मणिका ने भावुक होकर कहा कि उनकी यात्रा गंगानगर की गलियों से शुरू हुई और दिल्ली तक का यह सफर आसान नहीं था, लेकिन हर अनुभव ने उन्हें मजबूत बनाया. उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और मेंटर्स का आभार जताया.
आगे की राह और महत्व
मणिका की जीत का आधार उनकी तैयारी, आत्मविश्वास और समर्पण रहा. उन्होंने दिल्ली में रहकर मंच पर प्रस्तुति, सवाल-जवाब और व्यक्तित्व विकास की गहन तैयारी की. 50 से अधिक प्रतिभागियों के बीच उन्होंने अपने जवाबों और मंच पर उपस्थिति से जूरी का दिल जीता.
अब वह थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गई हैं. उनकी जीत ने भारत को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत उम्मीद दी है. यह न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है कि गंगानगर जैसे छोटे शहर से निकली यह युवा मॉडल अब दुनिया के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट में भारत का चेहरा बनने जा रही है.