एक्टर आदित्य रॉय कपूर एक्ट्रेस दिशा पटानी अनिल कपूर और कुणाल खेमू स्टारर फिल्म मलंग ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म का पहले दिन का प्रदर्शन और कमाई थोड़ी औसत दर्जे की रही। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक ‘मलंग’ ने पहले दिन 6 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि ‘मलंग’ ‘तान्हाजी’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3’ के बाद 2020 की तीसरी बड़ी ओपनर है। आदित्य रॉय कपूर दिशा पटानी अनिल कपूर और कुणाल खेमू की फिल्म मल्टी स्टारर होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के अलावा फिल्म में अनिल कपूर और कुनाल खेमू भी हैं।
कुनाल का रोल ट्रेलर में काफी कम दिखाया गया था लेकिन कहा जा सकता है कि उनके रोल को छिपाने की कोशिश की गई है। क्योंकि फिल्म में कुनाल का किरदार काफी दिलचस्प है। फिल्म को मिली पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के आधार पर कहा जा सकता है कि इसके बिजनेस में आगे भी इजाफा देखने को मिल सकता है।
मलंग की कहानी आदित्य रॉय और दिशा पटानी के इर्द गिर्द घुमती है। दिशा और आदित्य की मुलाकात गोवा में होती है। दोनों साथ जिंदगी जीना शुरू करते हैं और अपने हर डर व शौक को पूरा करते हैं। लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि जन्नत में आग लग जाती है। रोमांटिक आदित्य रॉय कपूर एकदम बदल चुका है और अब एक रात है, कत्ल है। फिर एंट्री होती है अनिल कपूर और कुणाल खेमू को जिन्हें हालात पर काबू पाना है। लेकिन फिल्म का पहला पार्ट जहां कैरेक्टर्स को इस्टैब्लिश करने में काफी खिंच जाता है, वहीं दूसरे पार्ट में चीजों को समझाने की कोशिश की जाती है लेकिन फिर भी सवाल अनसुलझे ही रह जाते हैं। डायरेक्शन की बात करें तो मोहित सूरी यहां निराश करते हैं। वह इससे पहले ‘एक विलेन’ जैसी थ्रिलर दे चुके हैं, ऐसे में यह उनकी कमजोर फिल्म है।