मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के एक गांव में बीती रात ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई। पाठा गांव में हुए इस हादसे में 11 मजदूर घायल हुए हैं। Narsinghpur के जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा, ‘आम से लदे ट्रक में 18 लोग सवार थे। उन्होंने आगे कहा कि ये सभी मजदूर Telanganas के हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के आगरा आम से लदे ट्रक से जा रहे थे।
गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में घर वापसी के दौरान ट्रेन की पटरियों पर सो रहे कम से कम 16 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। ये सभी मजदूर अपने घर मध्य प्रदेश पैदल रेल लाइन के जरिए लौट रहे थे।