Mahagauri Ki Aarti

Maa Mahagauri Aarti: शारदीय नवरात्रि के महाष्टमी को पहने इस रंग से कपड़े,करें मां महागौरी की पूजा और आरती पाएं मां का आशीर्वाद

Maa Mahagauri Aarti: नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. मां महागौरी को शांति, सौम्यता और पवित्रता की देवी माना जाता है. उनकी आराधना से मनुष्य के जीवन के समस्त पाप दूर होते हैं और उसे सुख-समृद्धि एवं वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है. भक्त नवरात्रि अष्टमी के दिन मां महागौरी की आरती गाकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

साल 2025 में अष्टमी का व्रत शारदीय नवरात्रि के नवें दिन रखा जाएगा. इस दिन मां दुर्गा के नौवें रूप की आराधना की जाएगी. इस दिन मां महागौरी की आराधना करने से मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मां महागौरी की आरती (Mahagauri Ki Aarti)
जय महागौरी जगत की माया

जय उमा भवानी जय महामाया

हरिद्वार कनखल के पासा

महागौरी तेरा वहा निवास

चंदेर्काली और ममता अम्बे

जय शक्ति जय जय मां जगदम्बे

भीमा देवी विमला माता

कोशकी देवी जग विखियाता

हिमाचल के घर गोरी रूप तेरा

महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा

सती सत हवं कुंड मै था जलाया

उसी धुएं ने रूप काली बनाया

बना धर्म सिंह जो सवारी मै आया

तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया

तभी मां ने महागौरी नाम पाया

शरण आने वाले का संकट मिटाया

शनिवार को तेरी पूजा जो करता

मां बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता

चमन बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो

महागौरी मां तेरी हरदम ही जय हो

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1