आपकी लुंगी पर भी है ट्रैफिक पुलिस की नजर, कट सकता है चालान

सलमान ख़ान से लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी तक ने अपनी फ़िल्मों में लुंगी पहनी है। और ट्रक ड्राइवर्स, खलासी के लिए तो ये आन बान शान टाइप है। ये ‘आराम का मामला’ बस कुछ ही दिनों की बात है, क्योंकि नए Motor Vehicle(MV) Act के तहत कमर्शियल वाहनों को लुंगी पहनकर चलाने पर फ़ाइन है। ड्राइवर, कंडक्टर या क्लिनर में से कोई भी लुंगी में पकड़ा गया तो 2000 का जुर्माना होगा.लखनऊ के एएसीपी(ट्रैफ़िक), पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि ये ड्रेस कोड 1939 से ही MV Act का हिस्सा है और 1989 में इसमें 500 रुपए का फ़ाइन जोड़ा गया। ड्राइवर्स को फ़ुल पैंट के साथ शर्ट या टी-शर्ट और जूते पहनकर गाड़ी चलानी होगी।  

गाड़ी चलाते वक्त ध्यान रखिएगा कि आपके पास सारे पेपर्स हों, ये भी ध्यान रखिएगा कि आपने हेलमेट और सीट बेल्ट लगा रखी हो और कुछ ध्यान रहे न रहे ये तो जरूर चेक कर लीजिएगा कि कहीं आपने लुंगी तो नहीं पहन रखी। जी हां, ट्रैफिक पुलिस की नजर आपकी लुंगी पर है। सड़क पर लुंगी पहन कर कमर्शियल और भारी वाहन चलाया तो आपकी चुंगी लग जाएगी। अजी मतलब है कि चालान कट जाएगा। संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ड्राइवरों को प्रॉपर ड्रेस कोड फॉलो करना है। लुंगी-बनियान पहनकर चलाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। दरअसल यह प्रावधान पहले से ही मोटर व्हीकल एक्ट में था, लेकिन अब इसका सख्ती से पालन कराने के लिए जुर्माने की राशि को बढ़ा दिया गया है।

अब को फुल पेंट, शर्ट या टीशर्ट और जूते पहनने होंगे। नए एक्ट में स्कूल व्हीकल्स के ड्राइवरों के लिए भी यूनिफार्म का प्रावधान है। हालांकि, यह प्रावधान एमवी एक्ट में 1939 से ही है और इसमें 1989 में संशोधन कर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया था। एक बार फिर से संशोधन कर जुर्माना राशि बढ़ा दी गई है, इसके अनुसार प्रॉपर ड्रेस कोड फॉलो न करने पर 2,000 जुर्माना देना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1