Lucknow – कैब ड्राईवर को पीटने वाली लड़की ने मारी पल्टी, FIR के बाद खुद को बताया मानसिक बीमार

लखनऊ (Lucknow) में कैब ड्राइवर की पिटाई करने वाली आरोपी लड़की (Girl beat Cab Driver) अब सामने आई है और अपनी सफाई दी है. पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज होने के बाद मारपीट की आरोपी प्रियदर्शनी नारायण यादव ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. आरोपी लड़की ने कहा कि वह रोड क्रॉस कर रही थी, तभी कैब सिग्नल तोड़कर उसके पैर को छू गई और पास खड़े पुलिस वालों ने भी उसे नहीं रोका. लड़की ने कहा कि उस समय मेरा दिल दहल गया था और लगा कि कार ऊपर चढ़ जाएगी. इसलिए ही कैब ड्राइवर की पिटाई की, क्योंकि मैं उसको नहीं रोकती तो मुझे मार देता.

आपको बता दें कि प्रियदर्शिनी यादव ने इंस्टाग्राम पर भी सफाई दी है और लिखा है, ‘स्मोक एंड ड्राइव. सब मुझे ब्लेम कर रहे हैं कि मैंने उसे क्यों मारा, लेकिन कोई भी मेरी स्टोरी नहीं जानना चाहता है. जब सिग्नल रेड था मैं रोड को लगभग क्रॉस कर चुकी थी. तभी गंजेड़ी ड्राइवर ने मुझे अपनी टक्कर मार दी. भगवान की कृपा से मैं बच गई. वह अपनी गलती नहीं मान रहा था और बहस कर रहा था, इसलिए मैंने उसे थप्पड़ मारा. अगर किसी को लगता है कि मैंने कानून को अपने हाथ में लिया तो इसके लिए मैं माफी मांगती हूं, लेकिन चुप रहने की बजाय मैं इन एंटी सोशल एलिमेंट्स को जवाब देना ज्यादा बेहतर मानती हूं. संघी और भक्त मुझे फेक फेमनिस्ट बता रहे हैं. यह कम से कम मरने और कैंडल मार्च निकलवाने से तो बढ़िया ही है.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1