LOVE JIHAD

love jihad: प्यार में ‘जिहाद’ की कोई जगह नहीं, देश को बांटने के लिए BJP ने गढ़ा ‘लव जिहाद’ शब्द : अशोक गहलोत

इन दिनों देश में लव जिहाद (Love Jihad) का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। कई राज्य लव जिहाद को लेकर सख्त कानून लाने की तैयारी में हैं। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। इस बीच, राजस्थान (Rajasthan) के CM अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लव जिहाद को लेकर शुक्रवार को BJP पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद’ शब्द बीजेपी (BJP) की ओर से गढ़ा गया है ताकि देश को बांटा जा सके और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाया जा सके।

गहलोत ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करके BJP पर हमला बोला है। गहलोत ने ट्वीट किया, “लव जिहाद बीजेपी द्वारा निर्मित शब्द है ताकि देश को बांटा जा सके और सांप्रदायिक सौहर्द को बिगाड़ा जा सके। शादी एक व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है, इस पर अंकुश लगाने के लिए कानून लाना पूरी तरह से असंवैधानिक है और यह कानून किसी भी अदालत में टिक नहीं पाएगा। प्यार में जिहाद की कोई जगह नहीं है।”

राज्यस्थान के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “वे (BJP) देश में ऐसा माहौल पदा कर रहे हैं, जहां सहमति रखने वाले व्यस्क सत्ता की दया पर होंगे। शादी एक व्यक्तिगत निर्णय है और ये लोग उस पर अंकुश लगा रहे हैं, यह व्यक्तिगत आजादी छीनने जैसा है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1