Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भारी भूस्खलन होने से पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है मंगलवार तड़के हुए भूस्खलन के चलते 100 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं.
केरल में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. इस बीच वायनाड में भीषण भूस्खलन की खबर है. बताया जा रहा रहा है कि भूस्खलन के चलते 100 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं. लोगों को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक पांच लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जबकि 16 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूस्खलन का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि राहत बचाव के लिए तमिलनाड से एयरफोर्स ने 2 हेलिकॉप्टरों को घटनास्थल पर रवाना किया है.
मंगलवार तड़के हुआ भूस्खलन
बताया जा रहा है कि भूस्खलन मंगलवार तड़के करीब दो बजे हुआ. इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे एक बार फिर से भूस्खलन ने तबाही मचा दी. जिसके चलते 100 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए. फिलहाल लोगों को मलबे से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मलबे से निकाले गए 16 लोगों को वायनाड के मेप्पाडी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. घटना के बारे में पता चलते ही सरकारी तंत्र ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. राज्य की सभी सरकारी एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि आज राज्य के मंत्री घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी
वायनाड के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) के मुताबिक, भारी बारिश के बाद वायनाड में भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया है. इसके साथ ही आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है. लोग हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
वायुसेना ने तमिलनाडु के सुलूर से सुबह साढ़े सात बजे दो हेलीकाप्टर Mi-17 और एक ALH को घटनास्थल पर रवाना किया. सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भूस्खलन के चलते थामरसेरी दर्रे से होकर जाने वाले वाले वाहनों को रोक दिया गया है. हालांकि जरूरी वाहनों यहां से गुजर सकेंगे. जिससे दरें में ट्रैफिक जाम न हो सके.
राहुल गांधी ने दो बार जीता वायनाड से चुनाव
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो बार वायनाड से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. वह पहली बार 2019 में वायनाड से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. जबकि दूसरी बार 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने इस सीट के अलावा यूपी की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की. लेकिन इस बार उन्होंने वायनड सीट को छोड़ दिया