Lalu Prasad Yadav

Land For Job Scam: CBI ने लालू-राबड़ी और मीसा भारती के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, नौकरी के बदले जमीन मामले में हुई कार्रवाई

इस वक्त आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई ने लालू यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती समेत 16 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया है. दायर आरोप पत्र में लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती का भी नाम है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार पूरे मामले में जांच के दौरान लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार द्वारा जमीन लेकर नौकरी दिलाने की जानकारी मिली है.

आरोपों के अनुसार, लालू यादव जब केंद्रीय रेल मंत्री थे तो जॉब लगवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिए गए थे. इस मामले में 18 मई को सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यावद समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. इसी साल मई में एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. आरोप यह है कि रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी के बदले पटना में प्रमुख संपत्तियों को लालू के परिवार के सदस्यों को बेची या गिफ्ट में दी गई थी.

कुछ दिनों पहले सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में भोला यादव को दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. लगभग एक महीने के बाद भोला यादव को दिल्ली से जमानत मिल गई है. गौरतलब है की इस मामले में भोला यादव के साथ रेलवे में नौकरी कर रहे हृदय नारायण चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया था. लालू प्रसाद यादव जब 2004 से 2009 के बीच केंद्र में रेल मंत्री थे उस समय भोला यादव लालू के OSD हुआ करते थे. यही कारण है कि जब नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में जब सीबीआई ने जांच शुरू किया तो भोला यादव से भी पूछताछ हुई.

क्या था नौकरी के बदले जमीन घोटाला?
रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगा था की रेलवे में नौकरी के बदले कई लोगों से जमीन लिखवा गया था. सीबीआई ने इस घोटाले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव और 15 अन्य जिसमें उनकी पत्नी, 2 बेटियों तथा अज्ञात लोक सेवक एवं निजी व्यक्ति के विरुद्ध 18 मई 2022 को मामला दर्ज किया था. तत्कालीन रेल मंत्री रहते रेलवे के विभिन्न मंडलों के पदों पर समूह “डी” की नियुक्ति के बदले परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन की संपत्ति का हस्तांतरण किया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1