Patna

लालू यादव के बेटे की जान खतरे में? सुरक्षा की लगायी गुहार,कौन हैं वो लोग, जिन पर लालू के ‘लाल’ ने लगाए आरोप?

लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष का नॉमिनेशन दाखिल कर दिया. इसके बाद बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का पहला रिएक्शन सामने आया. उन्होंने अपने पिताजी के दोबारा अध्यक्ष होने पर खुशी जाहिर की है. साथ ही तेजस्वी यादव को भी आशीर्वाद दे डाला. लेकिन इस बीच उन्हें पार्टी से निकालने वाले सवाल पर उन्होंने तीखा जवाब दिया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार सरकार से कहना चाहते हैं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए, हमें जान का खतरा है. हम अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेंगे. जो भी 4-5 लोगों ने मेरे जीवन को खराब करने का काम किया है , मैं उनको नहीं छोडूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ. तेज प्रताप यादव ने चाचा नीतीश कुमार की सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. खुद की जान को खतरा बताया है.
पार्टी से निकालने वाले सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि “जिस तरीके से मेरे खिलाफ साजिश की गई, वह किसी से छपा नहीं है. 4-5 लोगों ने आपस में मिलकर मुझे पार्टी से बाहर करवाने की साजिश रची और यह सबकुछ सबने अपनी आंखों से देखा है. बिहार की जनता जानती है कि मेरा स्वभाव कैसा है. मैं हमेशा सबके साथ सहजता से मिलता हूं, लेकिन कुछ लोग जो पार्टी में ऊंचे पदों पर बैठे हैं, उन्होंने ये सोचा कि तेज प्रताप को दबा लेंगे. पर उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि तेज प्रताप दबने वालों में से नहीं है. जो भी कुछ हुआ, जिसकी वजह से यह स्थिति बनी — वो भी किसी से छिपा नहीं है. मेरे निजी जीवन पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए गए, जो कोई भी इंसान बर्दाश्त नहीं करेगा. यदि मुझ पर और दबाव डाला गया तो मैं कानूनी रास्ता अपनाऊंगा. मैं बिहार सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए. मुझे अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटूंगा. जिन 4-5 लोगों ने मेरे निजी जीवन में दखल देकर उसे खराब करने की कोशिश की है, उन्हें मैं किसी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा.”

तेजस्वी यादव को दिया आशीर्वाद
तेज प्रताप यादव ने पिता लालू यादव के आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने पर खुशी जताई. साथ ही कहा कि मैंने हमेशा अपने माता-पिता का आदर और सम्मान किया है और आगे भी करता रहूंगा. मेरे ऊपर उनका आशीर्वाद और सहयोग हमेशा बना रहेगा. मेरे छोटे तेजस्वी यादव को मेरा पूरा आशीर्वाद है. मैं कामना करता हूं कि वे आगे बढ़ें और बिहार के मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मेरे लिए अदालत का रास्ता हमेशा खुला है और अगर ज़रूरत पड़ी तो मैं वहां भी जाऊंगा. मैं आज मीडिया के माध्यम से पूरे बिहार की जनता को बताना चाहता हूं कि मेरे साथ अन्याय हुआ है और मैं उन लोगों को खुली चुनौती देता हूं, जिन्होंने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा.
पार्टी बनाने पर क्या बोले?
तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी बनाने की बात कहकर अफवाह उड़ाई जा रही है. हमारा उद्देश्य पार्टी बनाना नहीं, बल्कि जनता के बीच जाकर उनकी आवाज बनना है. क्या चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ही जरूरी है? असली नेता वही होता है जो जनता के दुख-दर्द को समझे और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहे. मैं हर चुनौती का सामना खुलकर करूंगा. मुझे कोई रोक नहीं सकता. दुख की घड़ी में जो लोग मेरे साथ खड़े हैं, वही मेरे लिए भगवान हैं. और सबसे अहम बात – मेरा निजी जीवन है, उसमें दखल देने का किसी को अधिकार नहीं है. तेजस्वी जी को मेरी शुभकामनाएं हैं, वे आगे बढ़ें, राज्य का नेतृत्व करें — मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1