‘लालू यादव से बड़ा कोई पाखंडी नहीं, भ्रष्टाचार का इतिहास किया कायम’

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव से बड़ा कोई पाखंडी नहीं है. बिहार की जनता को तेजस्वी की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर जुबानी हमला बोला है. राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ललन सिंह ने कहा कि देश में लालू यादव से बड़ा कोई पाखंडी नहीं है. उन्होंने 10 सालों तक बिहार में राज किया और भ्रष्टाचार का इतिहास कायम किया.

‘लालू यादव से बड़ा कोई पाखंडी नहीं’

वहीं, जब ललन सिंह से तेजस्वी के बयान को लेकर सवाल किया गया कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर शराब बेचने का आरोप लगाया है तो ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. इसलिए उनकी बातों को गंभीरता से मत लीजिए.

तेजस्वी के माता-पिता ने बिहार की दुर्दशा कर दी- ललन सिंह

15 साल तक तेजस्वी के माता-पिता ने बिहार की क्या दुर्दशा कर दी, इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. हमें तेजस्वी के बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. तेजस्वी जब हम लोगों के साथ थे तो सीएम का गुणगान कर रहे थे और अब जब हमारे साथ नहीं हैं तो यही काम कर रहे हैं. बिहार की जनता सब जानती है. जेडीयू संघर्स से बना है और तेजस्वी यादव अपने पिता के विरासत से बने हैं. बता दें कि 13 नवंबर को बिहार के चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इसे लेकर जब ललन सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इन सीटों पर हम चुनाव जीतेंगे.

ओसामा आरजेडी में हुए शामिल

बता दें कि रविवार को शहाबुद्दीन के बेटे ओसाम शहाब ने आरजेडी का हाथ थाम लिया. ओसामा ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की उपस्थिति में आरजेडी की सदस्यता ली. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में ओसामा चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. इसे लेकर अभी से कयास लगाए जा रहे हैं.

सैलेरी घोटाले पर मचा घमासान

वहीं, बिहार में इन दिनों सैलेरी घोटाला को लेकर भी सियासी घमासान मचा हुआ है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने 700 पन्नों का हलफनामा दाखिल कर तेजस्वी पर अपनी आय छिपाने का आरोप लगाया तो वहीं तेजस्वी ने जेडीयू नेता को लीगल नोटिस भिजवाया है. नीरज कुमार पर 12 करोड़ रुपये का मानहानि केस दाखिल किया गया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1