rajasthan news

खाटूश्यामजी मेले में भगदड़ से मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, पांच-पांच लाख के मुआवजे का एलान

राजस्थान (Rajasthan) के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम जी (Khatushyamji) मंदिर में आज यानी 8 अगस्त को सुबह लगभग 5 बजे पट खुलने के पहले भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से हुई अफरा-तफरी में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन पहुंचीं और राहत कार्य शुरू करवाया। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों और मंदिर कमेटी के गार्ड्स ने व्यवस्था संभाली और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।

वहीं इस घटना पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। इस तरह की घटना क्यों हुई इसकी जांच संभागीय आयुक्त द्वारा की जाएगी। इसके अलावा सीएम ने मरने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को राजस्थान के खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी (Khatushyamji) मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1