बॉलीवुड स्टार्स अक्सर वही फिल्म साइन करते हैं, जिसके हित होने के आसार उन्हें दिखते हैं। इसके अलावा वह उस भी फिल्मों में काम करना चाहते हैं जिसे वह पहले ट्राई कर चुके हों। लेकिन एक्टर विक्की कौशल उन सभी स्टार्स से बिल्कुल अलग हैं।क्योंकि वह हर बार कुछ अलग और नया ट्राई करने की कोशिश करते हैं।फिल्म ‘भूत’ को लेकर बिजी चल रहे विक्की ने पिछले दिनों ये घोषणा की थी कि वह आदित्य धार के साथ एक सुपरहीरो फिल्म में काम करेंगे।
विक्की को स्टार बनाने वाली फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर आदित्य धार की इस सुपरहीरो फिल्म का नाम The Immortal Ashwatthama होगा। ऐसे में खबर आ रही हैं कि इस सुपरहीरो फिल्म में कटरीना कैफ भी नजर आ सकती हैं। हालांकि वह इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ नहीं होंगी, बल्कि अलग प्रोजेक्ट में काम करेंगी।
खबरों की मानें तो कटरीना कैफ अपने बेस्ट फ्रेंड अली अब्बास जफर की फिल्म का हिस्सा बनेंगी। कटरीना कैफ के क्लोज फ्रेंड अली अब्बाज जफर एक सुपरहीरो फिल्म लिख रहे हैं जिसका वह निर्देशन और प्रोडक्शन भी करेंगे। इस फिल्म में कटरीना कैफ लीड रोल प्ले करती नजर आ सकती हैं।