Karva chauth 2025

Karva chauth 2025: 9 या 10 अक्टूबर कब है करवा चौथ?, किस समय निकलेगा चांद, जानें अर्घ्य देने का सही मुहूर्त!

Karwa Chauth Muhurat 2025: करवा चौथ व्रत की तारीख पर कन्फ्यूजन दूर हो गया है. करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जाएगा. इस बार के करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त केवल सवा घंटे का है. ऐसे में व्रती सुहागन महिलाओं को पहले से ही पूजा की तैयारी कर लेनी चाहिए, ताकि शुभ मुहूर्त में पूजा पूर्ण हो जाए और उसमें कोई कमी न रहे. यदि आपको भी इस साल करवा चौथ का व्रत रखना है तो आपको करवा चौथ के पूजा मुहूर्त, सरगी समय, चंद्रोदय समय आदि से जुड़े सभी मुहूर्त को नोट कर लेना चाहिए.
करवा चौथ तिथि मुहूर्त
करवा चौथ व्रत के लिए कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर गुरुवार रात 10 बजकर 54 मिनट से लेकर 10 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 38 मिनट तक है. ऐसे में चंद्रोदय समय के आधार पर करवा चौथ 10 अक्टूबर को है.
करवा चौथ पूजा मुहूर्त
करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त करीब सवा घंटे का है. करवा चौथ पूजा का शुभ समय शाम 5:57 बजे से लेकर शाम 7:11 बजे तक है.

करवा चौथ स्नान मुहूर्त
करवा चौथ पर शुक्रवार का शुभ संयोग, इन 6 राशिवालों को मिलेगा सच्चा प्यार-पैसा!
करवा चौथ पर स्नान के लिए शुभ समय ब्रह्म मुहूर्त है. उस दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:40 ए एम से 05:30 ए एम तक है.
करवा चौथ पर सरगी का समय
10 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन सरगी का समय 04:40 ए एम से लेकर सुबह 06:19 ए एम तक है. इस व्रत में सरगी सूर्योदय से पूर्व ग्रहण कर लेते हैं. करवा चौथ के दिन सूर्योदय 06:19 ए एम पर है.

करवा चौथ व्रत का कुल समय
करवा चौथ का व्रत सुबह 06:19 ए एम से लेकर रात 08:13 पी एम तक है. ऐसे में सुहागन महिलाएं करवा चौथ का निर्जला व्रत 13 घंटे 54 मिनट तक रखेंगी. चंद्रोदय होने पर अर्घ्य देकर पारण करेंगी.
करवा चौथ पर चांद निकले का समय
करवा चौथ के अवसर पर चंद्रोदय रात में 08 बजकर 13 मिनट पर होगा.
करवा चौथ अर्घ्य का समय
इस दिन व्रती महिलाएं करवा चौथ का अर्घ्य रात 08:13 बजे देंगी. कच्चे दूध में पानी, अक्षत्, फूल आदि डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाएगा.
करवा चौथ व्रत पारण समय
जब चंद्रमा की पूजा और अर्घ्य दे लेंगे, तो उसके बाद पति के हाथों पानी पीकर व्रत को पूरा करते हैं. उसके बाद प्रसाद, फल, भोजन आदि ग्रहण करके पारण किया जाएगा. करवा चौथ व्रत के पारण का समय भी रात 08:13 बजे के बाद का है.
करवा चौथ के शुभ मुहूर्त
करवा चौथ के दिन का शुभ मुहूर्त यानि उस दिन का अभिजीत मुहूर्त दिन में 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक है. उस दिन का अमृत काल दोपहर में 03 बजकर 22 मिनट से शाम 04 बजकर 48 मिनट तक है. निशिता मुहूर्त देर रात 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1