अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्मकार ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली अगली थ्री डी एक्शन फिल्म में अभिनय करेंगे। कार्तिक कई हिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और अपनी अगली फिल्म में एक्शन दृश्य करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। अभिनेता ने कहा कि कुछ समय से मैं विशुद्ध एक्शन फिल्म करना चाहता था और भूषण सर इस बारे में जानते थे। मैंने हाल में ‘तान्हाजी’ देखी।।। और मैं न सिर्फ इसके बेहतरीन दृश्यों बल्कि इसके संवाद का भी कायल हो गया। फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार फिल्म के नाम की अभी घोषणा नहीं हुई है और इसकी शूटिंग भारत एवं विदेशों में होगी। फिल्म के अन्य किरदारों पर भी फैसला होना बाकी है। भूषण ने कहा कि ओम ने जो पटकथा लिखी है इसमें कार्तिक पूरी तरह से सही बैठते हैं। यह सिनेमा के प्रति ओम का नजरिया और जुनून है जिसे मैंने ‘तान्हाजी’ में देखा।।। इसके कारण ही मैं उन्हें अगली फिल्म में लेना चाहता था।
