बेंगलुरू के एक आवासीय विद्यालय से 60 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इस जानकारी बेंगलुरू की डीसी जे मंजूनाथ ने दी है. उन्होंने बताया कि रविवार को ये 60 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे.
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राजौरी से 32 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे. नयी गाइडलाइन के अनुसार बच्चों का स्कूल में एंटीजन टेस्ट हो रहा है उसी जांच में बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इससे पहले लेह में भी एक साथ कई बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया था.
आज देश में कोरोना संक्रमण के मामले 20 हजार से भी कम आये थे, जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या देश में कोरोना वायरस का प्रभाव खत्म हो रहा है? वहीं दूसरी ओर यह चर्चा भी है कि कहीं यह तीसरी लहर की शुरुआत तो नहीं. आईसीएमआर ने कल ही स्कूलों को खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी किया था जिसमें टेस्ट को प्राथमिकता देने की बात कही गयी थी और कहा गया था कि प्राइमरी स्कूलों को खोला जाना चाहिए.

