हिंदू समाज पार्टी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड ने सड़क से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में हड़कंप मचा दिया है। एक तरफ जहां कमलेश तिवारी की मां का दर्द मीडिया में छलक पड़ा और उन्होंने सीएम योगी पर कई सवाल खड़े कर दिये तो वहीं कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया जी के आह्वान पर शनिवार को हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में छह सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। शनिवार सुबह 10:00 बजे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता अंबेडकर चौराहा पर एकत्र हुए और वहीं से कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी दो, योगी हम शर्मिंदा हैं कमलेश के कातिल जिंदा हैं, जुल्मी जब-जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा तोगड़िया के नारों से, जैसे गगन भेदी नारा लगाते हुए सैकड़ों कार्यकर्ता सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचे। वहीं पर सभा को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश सह संगठन मंत्री इंद्रबलि सिंह ने कहा कि सरकार कमलेश तिवारी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
विभागाध्यक्ष शीतला प्रसाद तिवारी ने कहा कि देश में हिंदू नेताओं की हो रही हत्याओं को देखते हुए सरकार डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए lजिला मीडिया प्रभारी हरीश गुप्ता ने कहा कि ऐसे देश में हिंदू नेता माने जाते रहे तो अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद चुप नहीं बैठेगी सभा का संचालन जिला महामंत्री फूल चंद्र गुप्ता ने किया l इसके बाद जिलाधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को छह सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।
छह सूत्रीय ज्ञापन
1- हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हत्यारों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी दी जाए।
2- परिवार के एक सदस्य नौकरी एवं 5 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए।
3- पूरे देश में हिंदू नेताओं की हत्या को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया, यती नरसिंहानंद सरस्वती, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ सहित 55 हिंदुओं नेताओं को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाए l
4- स्वर्गीय कमलेश तिवारी के सिर पर इनाम रखने वाले मुस्लिम नेताओं को अविलंब गिरफ्तार कर मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी दी जाए।l
5- जिला महाराजगंज की तरह गोंडा सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की गौ शालाओं की जांच कराकर लापरवाही करने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाए।
6- गोंडा सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कसौधन प्रमाण पत्र जारी करने में अधिकारियों को दंडित किया जाए।
ज्ञात हो कि हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी को उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहले गोली मारी गई थी और फिर बर्बर तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी गई। यह हिंदू के निडर नेता थे, जिन्होंने धर्म एवं हिंदुओं के साथ कभी समझौता नहीं किया। बेदाग चरित्र, जबरदस्त हौसला, शेर जैसा दिल लेकिन गलत कौम में पैदा होने एवं गलत कौम की लड़ाई लड़ने के कारण मारे गए।
हजारों करोड़ रुपए हिंदू रक्षा के नाम पर हिंदुओं से लेने वाले संगठन को जब आज़म खान ने गाली दी थी तो कमलेश तिवारी ने जबरदस्त विरोध किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने जो सुरक्षा दी थी, उसे योगी सरकार ने बनने के बाद वापस ले ली थी। उन्होंने कई बार सरकार से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन सरकार ने सुरक्षा नहीं दी, जिसका परिणाम कमलेश जी की हत्या के रूप में हुई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय पांडे, लक्ष्मीकांत कसौधन, अविनाश सिंह- जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद, श्रीकांत मिश्रा, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद, वरुण तिवारी, जिला उपाध्यक्ष (अहिप), रवि प्रकाश कसौधन जिला उपाध्यक्ष (अहिप), शंभू सिंह-जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, अंकित शुक्ला मुंबई नगर अध्यक्ष (अहिप), सुनील तिवारी, विकास आर्य, विजय आर्य, सुनील तिवारी – जिलामंत्री (अहिप), घनश्याम पूर्व प्रधान आर्य समाज, सूरज बाल्मीकि- नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, विकास तिवारी, राजू मिश्रा संजय कुमार, गौरव दुबे, सोनी, बलराम मिश्रा, राजू नाई सहित अहिप एवं सहयोगी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।