पिछले करीब एक महीने से राजधानी दिल्ली में मथुरा रोड से कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाली सड़क को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर रख है। जिसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। आपको बता दें जामिया विश्वविद्यालय में पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शनकारी एक महीने से बीच सड़क पर डटे हैं। जिसे खुलवाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी और कहा गया था कि रोड बंद होने की वजह से रोज हजारों लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ में कोर्ट से ये भी कहा गया है कि कोर्ट पुलिस को जल्द से जल्द इस रास्ते को खुलावाने का आदेश जारी करे जिससे लोगों की परेशानी कम हो सके। आपको बता दें 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शन हो रहा है।
