जुमे की नमाज़ पूरे देश में स्थगित करने की अपील

Coronavirus से संक्रमण के खतरे को देखते हुए मौलाना कलबे जव्वाद नकवी ने एलान किया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को देखते हुए 20 और 27 मार्च को लखनऊ की आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं होगी। उनके बयान को मजलिस ए ओलमा ए हिंद ने जारी किया है।
कलबे जवाद नकवी ने भारत के अलग-अलग शहरों में मौजूद अन्य इमामों से भी जुमे की नमाज दो सप्ताह के लिए स्थगित करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की तरह हमारा देश भारत भी इस Coronavirus की ज़द में है। डॉक्टरों ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से मना किया है और इस वायरस से बचने के लिए निर्देश जारी किए हैं जिन पर अमल करना हमारा फर्ज है।

मौलाना ने कहा है कि हमारे मराजाए किराम ने भी इस संबंध में सावधानी बरतने के लिए कहा गया है और डॉक्टरों के निर्देश पर अमल करने की हिदायत दी है। इसलिए हम पूरे देश में मौजूद इमामों से दो सप्ताह की नमाज स्थगित करने की अपील करते हैं। उन्होंने मुसलमानों से इस वायरस की समाप्ति के लिए दुआएं मांगी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1