दिल्ली के जेएनयू में हुई हिंसा ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है । जवाहर लाल नेहरू विश्विविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा पर शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है । उद्धव ठाकरे ने जेएनयू छात्रों पर हुए हमले की तुलना 26/11 के मुंबई आतंकी हमले से की है । साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यहां उन्हें कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता । गौरतलब है कि रविवार को जेएनयू में कुछ नकाबपोशों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था, जिसमें करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गये थे । एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेएनयू हिंसा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जेएनयू के छात्रों पर हमले ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी ।
उन्होंने कहा कि जेएनयू में हमला करने वाले नकाबपोश हमलावर कायर हैं, उनकी पहचान का खुलासा होना चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में छात्र सुरक्षित हैं, उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी । दरअसल, उद्धव ठाकरे ने ये बात मुंबई के बांद्रा स्थित मातोश्री पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के दौरान कही ।