भारत में डिजिटल कम्युनिकेशन का एक्सपीरियंस पहले से बेहतर होने जा रहा है. Reliance Jio और Apple ने मिलकर iPhones पर RCS (Rich Communication Services) मैसेजिंग को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इस नई सर्विस के जरिए iPhone यूजर्स को अब नॉर्मल SMS से कहीं ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलेंगे. क्या है आरसीएस फीचर को इससे क्या फायदा होने वाला है इसके बारे में सब कुछ नीचे पढ़ें.
क्या है RCS मैसेजिंग?
RCS को आप SMS का अपग्रेडेड वर्जन मान सकते हैं. इसमें वो सारी खूबियां मिलती हैं जो अभी तक केवल iMessage या WhatsApp जैसे मैसेजिंग ऐप्स में मिलती थीं.
इसमें आपको Read Receipts मिलेगा. जिसमें आपको पता चल सकेगा कि मैसेज कब पढ़ा गया है.
File Sharing का ऑप्शन मिलेगा. जिसमें आप फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भेज सकेंगे.
Group Chats की जा सकेंगी. व्हाट्सऐप की तरह एसएमएस सेक्शन में भी एक साथ कई लोगों से बातचीत की जा सकेगी.
High-Resolution Media Sharing जिसमें साफ और बड़ी क्वालिटी की फोटो-वीडियो शेयर की जा सकेंगी.
iPhones पर RCS क्यों बड़ा बदलाव है?
अब तक Apple ने RCS फीचर्स को सिर्फ अपने iMessage प्लेटफॉर्म तक ही रखा था. इसका मतलब iPhone यूजर्स जब Android यूजर्स को मैसेज भेजते थे तो फीचर्स लिमिटेड रहते थे. साल 2024 से iOS 18 आने के बाद Apple ने RCS को सपोर्ट करना शुरू किया और अब Jio के साथ पार्टनरशिप ने इसे भारत में और मजबूत कर दिया है. इस बदलाव के जरिए iPhone यूजर्स आसानी से Android यूजर्स से एडवांस मैसेजिंग कर पाएंगे.
Airtel और RCS का मामला
फिलहाल Airtel ने Google और Apple के साथ मिलकर RCS को एक्टिव नहीं किया है. एयरटेल के मुताबिक, इससे स्पैम मैसेज की परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए कंपनी चाहती है कि TRAI इस तरह के मैसेज पर कड़ी एंटी-स्पैम रेगुलेशन लागू करे.
ग्रीन बबल और ब्लू बबल का अंत
पहले iPhone पर एक बड़ा फर्क दिखता था. iPhone से iPhone मैसेज (iMessage) में ब्लू बबल नजर आता था. iPhone से Android मैसेज (SMS) करने पर ग्रीन बबल नजर आता था. अब RCS के आने से ये ग्रीन-ब्लू बबल खत्म हो गया है. दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मैसेजिंग लगभग एक जैसी और ज्यादा एडवांस होगी.