Jharkhand Political Crisis

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज दे सकते हैं इस्तीफा, बुलाई गई कैबिनेट की बैठक

झारखंड में जारी सियासी (Jharkhand Political Crisis)बवाल के बीच बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आखिरकार अब सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) अपना इस्तीफा दे सकते हैं। सोरेन ने शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसके बाद वो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि सोरेन इसके बाद दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) बैठक के बाद राज्यपाल से मिलने पहुंच सकते हैं, जहां पर वो अपनी विधायकी से इस्तीफा सौंप सकते हैं। हालांकि इस पर हेमंत सोरेन के भाई वसंत सोरेन ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है । बेवजह इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

सदस्यता पर आना है फैसला
दरअसल सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में फंसे हैं। उनके खिलाफ इस मामले में जांच जारी है। इसी मामले को लेकर चुनाव आयोग ने राज्यपाल को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई। इस सिफारिश पर राज्यपाल को फैसला लेना है, जो कभी भी लिया जा सकता है। इस खतरे को भांपते हुए अब सोरेन खुद इस्तीफा देने वाला दांव चल सकते हैं। वो पहले विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं और एक बार फिर राज्यपाल के सामने जाकर सरकार बनाने की पेशकश कर सकते हैं। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि सोरेन ऐसा करेंगे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1