Jharkhand Assembly Election: झारखंड में एक बार फिर आमने-सामने होंगे पुराने चेहरे, रांची, गढ़वा सहित 24 सीटों पर हो सकता है कड़ा मुकाबला

Jharkhand Assembly Election : झारखंड विधासभा चुनाव में 24 सीटें ऐसी है जहां एक बार फिर से 2019 के प्रत्याशी आमने-सामने होंगे. रांची सीट से झामुमो की महुआ माजी और बीजेपी के सीपी सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में दमखम दिखाएंगे.

Jharkhand Assembly Election, सतीश कुमार (रांची) : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बिसात बिछ गयी है. एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों की ओर से अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है. राजनीतिक दलों के घोषित प्रत्याशी एक बार फिर नामांकन करने में जुट गये हैं. अब तक राजनीतिक दलों की ओर से घोषित प्रत्याशियों में लगभग दो दर्जन सीटों पर पिछले चुनाव (2019) में टकराने वाले फिर आमने-सामने होंगे. कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदल गये हैं, लेकिन उनके सामने पुराने चेहरे ही सामने होंगे.

कई दलबदलू पार्टी बदल कर हैं मैदान में

मांडू विधानसभा सीट से इस बार जेपी भाई पटेल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पिछले चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट से लड़ कर जीता था. बड़कागांव से इस बार रोशनलाल चौधरी भाजपा के टिकट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. पिछली बार वह आजसू के टिकट से चुनाव लड़े थे, लेकिन जीत नहीं पाये थे.

रांची जिले की सीटों पर पार्टियों ने पुराने चेहरों पर लगाया दांव

रांची जिले में पड़ने वाले तीन विधानसभा सीट हटिया, रांची और खिजरी में फिर से पुराने चेहरे मतदाताओं के सामने नजर आयेंगे. रामगढ़ विधानसभा सीट से उप चुनाव में जीत दर्ज करने वाली सुनीता चौधरी को आजसू ने मैदान में उतारा है. वहीं इस सीट से पिछला चुनाव जीतने वाली ममता देवी एक बार फिर से कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. रांची से एक बार फिर भाजपा के सीपी सिंह व झामुमो की महुआ माजी, हटिया से नवीन जायसवाल व कांग्रेस के अजयनाथ शाहदेव और खिजरी से कांग्रेस के राजेश कच्छप व भाजपा के रामकुमार पाहन चुनाव मैदान में हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी इनके बीच ही मुकाबला हुआ था.

जमुआ व बरकट्ठा में दल-बदल कर फिर पुराने चेहरे

जमुआ विधानसभा चुनाव में फिर से केदार हाजरा व मंजू कुमारी आमने-सामने हैं. हालांकि पिछला चुनाव भाजपा से जीतने वाले केदार हाजरा झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनको टक्कर देने वाली कांग्रेस की मंजू कुमारी इस बार भाजपा से चुनाव मैदान में उतरी हैं. बरकट्ठा विधानसभा में भी प्रत्याशी दल बदल कर चुनाव मैदान में हैं. 2019 में निर्दलीय चुनाव जीतने वाले अमित कुमार यादव इस बार भाजपा से चुनाव मैदान में हैं. वहीं पिछला चुनाव भाजपा से लड़ने वाले जानकी यादव इस बार झामुमो के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं.

वर्तमान में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1