Big Breaking: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

झारखंड(Jharkhand) में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। झारखंड राज्य में 5 चरणों में विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव की तारीखों और चरणों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त(Chief Election Commissioner) सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने बताया कि पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा, 7 दिसंबर को दूसरे चरण के, वहीं 12 दिसंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग होगी। वहीं, चौथे चरण की वोटिंग 16 दिसंबर को जबकि 20 दिसंबर को पांचवें चरण की वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा, वही दूसरे चरण में 20 सीटों पर, तीसरे चरण में 17 सीटों पर, चौथे चरण 15 सीटों पर और पांचवें चरण में 16 सीटों पर मतदान होगा, बता दें कि झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म होगा, चुनाव को देखते हुए 17-18 अक्टूबर को ही झारखंड का दौरा किया गया था, झारखंड के 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं और 67 सीटें नक्सल प्रभावित हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1