Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर कानून व्यवस्था में विफल रहने का आरोप लगाते रहते हैं। तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार करते हुए JDU ने कहा तेजस्वी यादव के पास कोई काम नहीं है। नीतीश कुमार बिहार से जंगल राज को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री बने हैं।
Bihar Assembly Elections: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का मन बना चुका है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर कानून व्यवस्था में विफल रहने का आरोप लगाते रहते हैं। अब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तेजस्वी ने प्रदेश की एनडीए सरकार पर आरोप लगाए। तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार करते हुए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता पंकज कुमार मिश्रा ने कहा तेजस्वी यादव के पास कोई काम नहीं है। नीतीश कुमार बिहार से जंगल राज को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री बने हैं।
नीतीश कुमार के रहते कोई भी अपराधी बिहार में नहीं रह सकता
JDU के नेता पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर दूं कि नीतीश कुमार बिहार में जंगल राज को खत्म करने के लिए सीएम बने थे। आज पूरे बिहार में अपराधी या तो एक-दूसरे को मार रहे हैं या फिर पुलिस एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं। नीतीश कुमार के राज में किसी को भी गलत तरीके से फंसाया या बचाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के रहते कोई भी अपराधी बिहार में नहीं रह सकता। वे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या नेपाल के रास्ते विदेश भागने की कोशिश करेंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व और बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यशैली ऐसी है कि कोई भी अपराधी यहां एक मिनट भी जिंदा रहने की ताकत या हिम्मत नहीं रखता।
तेजस्वी के स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए गए सवाल पर जदयू नेता ने कहा कि उनका जन्म और पृष्ठभूमि ही भ्रष्टाचार में निहित है, इसलिए स्वाभाविक रूप से वह दूसरों पर उंगली उठाएंगे। मेरा मानना है कि जब तेजस्वी का जन्म हुआ, तब उनके माता-पिता पहले से ही भ्रष्टाचार में लिप्त थे। अगर किसी के खिलाफ चार साल की उम्र में केस दर्ज हो जाए, तो उसकी क्या विश्वसनीयता रह जाती है। इसलिए तेजस्वी यादव जो भी कहते हैं, उसका कोई मतलब नहीं रह जाता।

