दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं । BCCIने ट्वीट कर जानकारी दी कि पीठ के निचले हिस्से में मामूली फ्रैक्चर की वजह से बुमराह टेस्ट सीरीज में भाग नहीं ले पायेगे ।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बुमराह की जगह उमेश यादव को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. T20I सीरीज 1-1 से टाई कर अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले ही अपना दबदबा कायम कर लिया है ।
BCCI के अनुसार , ‘बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में हल्का सा फ्रैक्चर है और इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली गांधी-मंडेला सीरीज में नहीं खेल पायेंगेउनकी इस चोट का पता रोजमर्रा में हुई जांच में चला। वह NCA में अपनी चोट पर काम करेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदाज बुमराह के स्थान पर उमेश यादव को टीम में स्थान दिया है ।