जापान में भूकंप के तेज तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने शनिवार को बताया कि पूर्वोत्तर जापान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, अभी तक सुनामी को लेकर चेतावनी जारी नहीं की गई। सामने आ रही शुरुआती जानकारी के अनुसार, 11:44 बजे टेंपलोर, जो मियागी प्रान्त से लगभग 40 किलोमीटर की गहराई पर उत्पन्न हुआ।
