Janmashtami 2025

Janmashtami 2025: इन राशियों पर श्रीकृष्ण की रहेगी खास कृपा, हर काम में मिलेगी सफलता

Janmashtami 2025 Shubh Yog: भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर वर्ष मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण हिंदू देवी-देवताओं में सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवता हैं. भगवान श्री कृष्ण को विष्णु जी ने नवम अवतार माना जाता है. उनके जन्मोत्सव को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मंदिरों में विशेष, अनुष्ठान किए जाते हैं और भक्त श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं.

भगवान श्री कृष्ण का जन्म द्वापर युग में भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था.साल 2025 में भगवान श्री कृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

जन्माष्टमी 2025 शुभ योग (Janmashtami 2025 Shubh Yog)

15 अगस्त के दिन वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन भरणी नक्षत्र रहेगा. इस दिन चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे वहीं सूर्य कर्क राशि में रहेंगे.
16 अगस्त के दिन वृद्धि और घ्रुव योग का निर्माण हो रहा है. साथ ही इस दिन भरणी नक्षत्र रहेगा.
15 अगस्त 2025 (15 August 2025)को जन्माष्टमी का पर्व स्मार्त सम्प्रदाय के लोग मनाएंगे. वहीं स्मार्त वाले जिस दिन अष्टमी तिथि निशिता काल के समय व्याप्त होती है, उस दिन को प्राथमिकता दी जाती है. जो लोग स्मार्त सम्प्रदाय को मनाते हैं उनके लिए व्रत 15 अगस्त को रखा जाएगा. निशिता पूजा का समय 16 अगस्त को रात 12.04 मिनट से लेकर 12.47 मिनट तक रहेगा.

16 अगस्त 205 (16 August 2025) के दिन जन्माष्टमी का पर्व वैष्णव सम्प्रदाय के लोग मनाएंगे. वैष्णव सम्प्रदाय को मानने वाले लोग अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र को प्राथमिकता देते हैं और वे कभी सप्तमी तिथि के दिन जन्माष्टमी नहीं मनाते हैं. जो लोग 16 अगस्त के दिन व्रत करेंगे उनके लिए निशिता पूजा का समय 17 अगस्त, रविवार को रात 12:04 मिनट से लेकर 12:47 मिनट तक रहेगा.

जन्माष्टमी 2025 तिथि (Janmashtami 2025 Tithi)

अष्टमी तिथि की शुरूआत 15 अगस्त को रात 11.48 मिनट पर होगी.
अष्टमी तिथि 16 अगस्त रात 9.34 मिनट पर समाप्त होगी.
रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra)

इस दिन रोहिणी नक्षत्र की शुरूआत 17 अगस्त, 2025 को सुबह 4.38 मिनट पर होगी.
रोहिणी नक्षत्र समाप्त 18 अगस्त, 2025 को सुबह 3.17 मिनट पर होगा.
इन राशियों को लाभ (These Zodiacs Will Get Benefit)

कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों को इस दिन लाभ मिल सकता है. इस दिन इंटरव्यू में सफलता हाथ लगेगी. यह दिन आपके लिए फलदायी साबित होगा. प्रतियोगियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी.

धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों को इन शुभ योगों के बनने से यात्रा से लाभ होने की संभावना है. यह दिन आपके करियर के लिए शुभ रहेगा. इस दिन आपकी योजनाएं सफल होंगी.

कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों को नए संपर्क से इस दिन लाभ मिलेगा और योजनाएं सफल होंगी. दोस्तों की मदद से आपको फायदा होगा. यह योग आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगा. परिवार में रिश्तों में सुधार होगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1