Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. शास्त्रों में तुलसी को श्रीकृष्ण की प्रिय मानी गई है, और कहा जाता है कि बिना तुलसी दल के भगवान का भोग अधूरा माना जाता है. ऐसे में अगर जन्माष्टमी पर तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय किए जाएं, तो घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
Janmashtami 2025: जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का प्रतीक है, जो हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन पूरे देश में कान्हा के भक्त हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण को तुलसी अत्यंत प्रिय है. यही वजह है कि उनकी पूजा में तुलसी दल का विशेष महत्व है. तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है. इसलिए, जन्माष्टमी पर तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय करने से भगवान कृष्ण और माता लक्ष्मी, दोनों की कृपा प्राप्त होती है. इन उपायों से घर में सुख-समृद्धि आती है और सभी परेशानियां दूर होती हैं.
जन्माष्टमी पर तुलसी से जुड़े ये उपाय
तुलसी के पौधे के सामने जलाएं दीपक
जन्माष्टमी की रात पूजा करते समय तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें. माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है.
तुलसी के पौधे की करें परिक्रमा
जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान के बाद तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएं और उसकी 11 बार परिक्रमा करें. परिक्रमा करते समय अपने मन में मनोकामनाएं दोहराएं. यह उपाय करने से आपके जीवन में सकारात्मकता आती है और जीवन में अटके सभी काम पूरे होते हैं.
भोग में तुलसी दल का प्रयोग
जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को जो भी भोग लगाएं, उसमें तुलसी का एक पत्ता ज़रूर डालें. बिना तुलसी के भोग अधूरा माना जाता है. भोग में तुलसी दल डालने से भगवान कृष्ण उसे शीघ्र स्वीकार करते हैं और भक्तों की प्रार्थना सुनते हैं.
तुलसी की माला अर्पित करें
जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के विग्रह को तुलसी की माला अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. आप तुलसी की माला को कान्हा के गले में पहना सकते हैं या फिर उनके चरणों में रख सकते हैं. यह उपाय आपके जीवन में सुख और शांति लाता है.
तुलसी का पौधा घर लाएं
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो जन्माष्टमी के दिन एक नया तुलसी का पौधा घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. इस पौधे को घर के आंगन या उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें. नियमित रूप से इसकी पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
तुलसी के पास शंख रखें
जन्माष्टमी के दिन पूजा करते समय तुलसी के पौधे के पास शंख रखना अत्यंत फलदायी होता है. शंख और तुलसी दोनों ही भगवान विष्णु को प्रिय हैं. यह उपाय करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मकता का संचार होता है.