Canter tipper accident Rajouri

Jammu Kashmir: 24 घंटे में दूसरा सड़क हादसा, राजौरी सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 2 दिनों में अब तक 17 की गई जान

Jammu Kashmir: जम्मू संगभाग में पिछले 24 घंटों के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा (Rajouri Bus Accident) पेश आया है। जिला राजौरी में पेश आए इस सड़क हादसे में अब तक बस ड्राइवर, कंडक्टर समेत 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना जिला राजौरी (Rajouri) के मंजाकोट इलाके में पेश आई है। यहां यात्रियों से भरी बस खाई में लुढ़क जाने से उसमें बैठे करीब 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। सेना, पुलिस व स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य जारी रखा हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। 2 दिनों में हुए इन दो सड़क हादसों में अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है।घायलों को मंजाकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन्हें गंभीर चोटें आई थी, उन्हें मंजाकोट अस्पताल में प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद राजौरी जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है।आपको बता दें कि गत बुधवार को पुंछ के सीमांत इलाके साब्जियां में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की जान गई थी जबकि 27 अन्य घायल हुए थे। पिछले 24 घंटों के भीतर हुए इस बड़े सड़क हादसे में अब तक 17 लोग अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 52 लोग घायल हो चुके हैं।

सूत्रों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल से अब तक आठ शवों को बरामद किया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि जम्मू से आ रही यह बस पुंछ की ओर जा रही थी। जिला राजौरी के मंजाकोट इलाके के पहाड़ी इलाके डेरी रैलियोट से जब यह बस गुजर रही थी, तभी चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस सीधा खाई में जा गिरी।
वहीं इस सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डीसी राजौरी (DC Rajouri) व एसएसपी (SSP) राजौरी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बचाव अभियान में तेजी लाने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने घायलों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं।

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh