जहां इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। दुनियां की आधी से ज्यादा आबादी घरों में कैद है। अमेरिका ब्रिटेन समेत तमाम देश इस महामारी की चपेट में हैं ऐसे में जम्मू कश्मीक में आए दिन आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है। बता दें जहां बीते शुक्रवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में सुरक्षा बलों पर हमला किया था और सीआरपीए और पुलिस के संयुक्त कैंप को निशाना बनाया था, वहीं अब एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा दो अन्य सुरक्षकर्मी घायल हो गए हैं। दरअसल आतंकियों ने सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वॉइंट नाका पार्टी पर हमला किया। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
